सम्मेलन-कॉन्फ्रेन्स

26 नवम्बर की आम हड़ताल की तैयारियों में जारी हैं देशभर में सम्मेलन

26 नवम्बर की देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिये राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. कुछ राज्यों में ये सम्मेलन, महामारी और लॉकडाउन से पैदा हुए हालातों के चलते, ऑनलाइन आयोजित किए गए. प्रस्तुत है कुछ राज्यों की रिपोर्ट

पंजाबः यहां 26 अक्टूबर को जालंधर के देशभक्त यादगर हॉल में एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भागीदारी हुई. सम्मेलन को ऐक्टू प्रदेश अध्यक्ष राजविंदर राणा, एटक से बांत बराड़, सीटू से रघुनाथ सिंह, इंटक से सुभाष कुमार और सीटू पंजाब से नत्था सिंह ने संबोधित किया. 

ऐक्टू का 10वां अखिल भारतीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न

(ऐक्टू के 10वें अखिल भारतीय सम्मेलन के कुछ समय बाद ही यानी 25 मार्च 2020 से कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन घोषित हो गया जिसके चलते हम श्रमिक सॉलिडैरिटी प्रकाशित नहीं कर पाये और इसके पाठकों तक सम्मेलन की रिपोर्ट नहीं पहुंचा सके. कुछ महान अवसरों के दौरान आयोजित हुए इस सम्मेलन की हम आने वाले अंक में विस्तृत रिपोर्ट और झलकियां, फोटो समेत, प्रस्तुत करने की तैयारियां कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश हम ऐसा नहीं कर सके. हालांकि, सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से आपको रिपोर्ट जरूर मिली होगी.

श्रमिकों का राष्ट्रीय सम्मेलन  (आनलाइन) 26 नवंबर 2020 को देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान

घोषणापत्र

लोगों की वास्तविक सभाओं में बाधा डालने वाली लॉकडाउन स्थितियों के कारण पहली बार 2 अक्टूबर 2020, गांधी जयंती दिवस, पर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित हो रहा श्रमिकों का यह ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और साथ ही विभिन्न भाजपा नीत राज्य सरकारों द्वारा मजदूरों, किसानों और हमारे देश के आम लोगों के बुनियादी लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों पर हमले की सख्त निंदा करता है.

ऐक्टू, जम्मू-कश्मीर इकाई का पहला सम्मेलन 

ऐक्टू, जम्मू-कश्मीर इकाई का पहला सम्मेलन 22 दिसंबर 2019 को दिगयाना औद्योगिक क्षेत्र में संपन्न हुआ.  सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता सुभाष मेहता ने की और संचालन ओम प्रकाश सन्याल ने किया. शुरूआत खुले सत्र से हुई जिसमें स्वागत वक्तव्य प्रबोध जमवाल ने दिया. तत्पश्चात खुले सत्र को सीटू के प्रतिनिधि, एससीएलयू के अध्यक्ष नर सिंह और ऐक्टू की ओर से निर्दोष उप्पल ने संबोधित किया. 

संग्रामी रंधन कर्मी यूनियन (एमडीएम) का दूसरा राज्य सम्मेलन

पश्चिम बंग संग्रामी रंधन कर्मी (मिड-डे मील यूनियन, संबद्ध ऐक्टू) का दूसरा राज्य सम्मेलन हावड़ा में 29 दिसंबर को संपन्न हुआ. झंडोत्तोलन ऐक्टू उपाध्यक्ष मीना पाल ने किया. शहीद वेदी पर माल्यार्पण एवं शोक श्रद्धांजलि के बाद सम्मेलन शुरू हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की राष्ट्रीय संयोजक सरोज चौबे ने किया. उन्होंने रसोइयों से केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत 8 जनवरी की आम हड़ताल में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने की अपील की.

सम्मेलन को ऐक्टू राज्य सचिव बासुदेव बोस और ऐपवा की राष्ट्रीय सचिव इंद्रानी दत्ता ने संबोधित किया. 

ऐक्टू का छत्तीसगढ़ राज्य सम्मेलन

ऐक्टू का छत्तीसगढ़ राज्य सम्मेलन 9 दिसम्बर 2019 को दुर्ग में में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर सभागार का नाम शहीद शंकर गुहा नियोगी और मंच का नाम शहीद दरशराम साहू के नाम पर रखा गया. सम्मेलन की शुरूआत वरिष्ठ साथी वासुकि प्रसाद ......द्वारा झण्डारोहण से हुई. इसके बाद मजदूर आंदोलन में हुए शहीद साथियों एवं उनकी कुर्बानियों को याद करते हुए एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई. सम्मेलन के खुले सत्र को एटक के राज्य महासचिव हरिनाथ सिंह, सीटू के राज्य महासचिव एम.के. नंदी, छत्तीसगढ़ किसान महासभा के संयोजक नरोत्तम शर्मा, केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं ऐक्टू के सचिव महेन्द्र परिदा ने संबोधित किया.

रेलवे कर्मचारियों का राष्ट्रीय कन्वेंशन

8 दिसम्बर 2019 को नई दिल्ली स्थित मावलंकर हॉल में उत्पादन इकाईयों में नियोजित रेलवे कर्मचारियों का कन्वेंशन आयोजित हुआ. यह प्रभावशाली कन्वेंशन रेलवे के निजीकरण के खिलाफ़ एक राष्ट्रीय मंच के निर्माण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम था.

ईसीआरईयू का जोनल कन्वेंशन संपन्न

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन (संबद्ध ऐक्टू और आईआरईएफ) की समस्तीपुर मंडल शाखा ने रेलवे के निजीकरण-निगमीकरण एवं एनपीएस के विरोध में 7 नवम्बर 2019 को सदर अस्पताल चौक, समस्तीपुर के पास स्थित हॉल में एक कन्वेंशन का आयोजन किया. इसमें सरकार द्वारा रेलवे को खंड-खंड कर प्राइवेट, ठेका प्रथा लागू करने की नीति का पुरजोर विरोध किया गया. सभा की अध्यक्षता संयुक्त सचिव संजय मिश्रा ने की और मुख्य अतिथि के बतौर ऐक्टू नेता जितेंद्र कुमार एवं मुख्य वक्ता के बतौर अशोक रावत ने सभा को सम्बोधित किया. 

रेल मजदूरों का धनबाद मंडल सम्मेलन

न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) और निजीकरण के खिलाफ संघर्ष खड़ा करने के संकल्प के साथ विगत 22 अक्टूबर 2019 को झारखंड के रामगढ़ जिले के बरकाकाना में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन (सम्बद्ध आईआरईएफ व ऐक्टू) के धनबाद मंडल का सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन को आईआरईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांडे, लोको रनिंग स्टाफ एशोसियेशन के राष्ट्रीय महासचिव एमएन प्रसाद, ‘फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीक सिंह, आल इंडिया गार्ड काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीआर सिंह, आईआरईएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.