अंतरर्राष्ट्रीय खबरें

ट्रंप का असफल तख्तपलट प्रयास और भारत के लिए सबक

अमेरिकी लोग (तत्कालीन) राष्ट्रपति ट्रंप के असफल तख्तपलट प्रयासों के बाद की घटनाओं से अभी तक निपट ही रहे हैं, और इसी के साथ समूची दुनिया के लिए चेतावनी की घंटी बज रही है कि वैश्विक पूंजीवाद के बढ़ते संकट के साथ-साथ संसदीय लोकतंत्र पर खतरा भी सर्वत्र मंडराने लगा है - खासकर तब, जबकि वैश्विक महामारी लगातार दूसरे वर्ष दुनिया को अपनी चपेट में लेने को तैयार है.

भारतीय किसानों के साथ एकजुटता में  ऑस्ट्रेलिया का ‘अडानी रोको’ अभियान

ऑस्ट्रेलिया के ‘अडानी रोको’ अभियान ने एक जन आंदोलन के रूप में पिछले दस वर्षों से अदानी कंपनी के देश के पर्यावरण को नष्ट करने वाले कोयला खदान खोदने के प्रोजेक्ट को रोका हुआ है. ‘अदानी रोको’ अभियान भारत के प्रधानमंत्री और गौतम अडानी के कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ खड़ा है.

डब्लूएफटीयू की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुए कार्यक्रम

डब्लूएफटीयू के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर इससे संबद्ध भारत के केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों द्वारा 3 अक्टबूर, 2020 को देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन से पैदा हुई सीमाओं में सीमित भागीदारी के साथ ये कार्यक्रम हुए. दिल्ली में आयोजित कन्वेंशन को एटक से अमरजीत कौर, सीटू से तपन सेन, ऐक्टू से संतोष राय, एआईयूटीयूसी से आर.के. शर्मा और यूटीयूसी से आर.एस. डागर ने संबोधित किया.

वेनेजुयेला की जनता के साथ सॉलिडैरिटी में कन्वेंशन

वेनेजुयेला की चुनी हुई ‘‘मदुरो सरकार’’ को गिराने की अमरीका एवं उसके पिट्ठुओं की साजिशों की भर्त्सना करने और इनके खिलाफ वहां की संघर्षरत जनता के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिये 19 मार्च को नई दिल्ली में एक कन्वेंशन का आयोजन किया गया. डब्लूएफटीयू के आह्वान पर आयोजित इस कन्वेंशन में संबद्ध केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों, सीटू, एटक, ऐक्टू, एआईयूटीयूसी, यूटीयूसी और टीयूसीसी के अलावा बैंक, बीमा, बीएसएनएल और सरकारी कर्मचारियों के संगठनों ने हिस्सा लिया.

पाकिस्तान की संसद के ताज़ा चुनाव में कम्युनिस्ट उमीदवार का. अली वज़ीर ने शानदार जीत हासिल की

पाक सेना और आईएसआईएस से लड़ने वाले का. अली वज़ीर वज़ीरिस्तान से 23 हज़ार मतों से जीत गये. इनकी पार्टी का नाम पश्तून तहफूज़ मूवमेंट (पीटीएम) है. मार्क्सवाद - लेनिनवाद पर चलने वाली यह पार्टी वजीरिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और बलोचिस्तान में सक्रिय है.

नेपाल में वामपंथी गठबंधन की जीत का स्वागत

भाकपा-माले और ऐक्टू ने नेपाल के संसदीय चुनावों में अच्छे बहुमत के साथ जीत के लिए वामपंथी गठबंधन (नेकपा-एमाले और नेकपा-माओवादी के गठबंधन) को गर्मजोशी से बधाई दी है. ये नतीजे खास तौर पर महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि नव-निर्वाचित संविधान के अंतर्गत कराया गया यह पहला चुनाव था.