एकता रेहड़ी फड़ी यूनियन (ऐक्टू) करेगी 9 जनवरी को मार्च

एकता रेहड़ी फड़ी यूनियन की जनरल बाडी मीटिंग आहलोमजरा के पार्क में हुई जिसमे एक सौ से अधिक रेहड़ी वाले शामिल हुए. साथी जवाहर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में एक्टू चंडीगढ के प्रधान कामरेड कंवलजीत सिंह एवं सचिव सतीश कुमार विशेष रूप से शामिल हुए. मीटिंग का संचालन सुदामा ने किया.

सर्व सहमति से फैसला किया गया कि 9 जनवरी की देश व्यापी हड़ताल मे एकता यूनियन बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी. इस दिन हाललोमजरा से जुलूस की शक्ल में म्यूनिसिपल कमिश्नर के दफ्तर तक मार्च किया जाएगा और अपनी मांगों का मांग पत्र सौंपा जाएगा.

मीटिंग को संबोधित करते हुए कामरेड कंवलजीत एवं सतीश कुमार ने कहा कि निगम की वजह से हज़ारों परिवारों का रोज़गार खतरे में पड़ गया है. रेहड़ी वालों को निगम अफसर तंग परेशान कर रहे हैं. प्रशासन फीस वसूली के इलावा कुछ भी नहीं कर रहा है.

भाजपा एवं कांग्रेस दुकान दारों को रेहड़ी फड़ी वालों के खिलाफ भ‍ड़का कर उनका असली मुद्दों से ध्यान हटाना चाहते है. वे रेहड़ी वालों को अपने सियासी हित साधने के लिए ही इस्तेमाल कर रहे हैं.

इस मौके पर साथी सोहराब, अशोक,संजय,राजेश,अनिल,रमेश, पप्पू,शिवा,मिठू और मनोज आदि भी मौजूद थे.