वजीरपुर, दिल्ली औद्योगिक क्षेत्र में ऐक्टू के बैनर तले रैली

मजदूरों पर हमले और फैक्टरी मालिकों की गंुडागर्दी के खिलाफ ऐक्टू के बैनर तले 9 सितंबर 2017 को दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक इलाके में रैली निकाली गई. 8 सितंबर को बी-66/2 वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के करखाना मालिक और उसके गुंडों ने एक मजदूर को बुरी तरह पीट डाला. उस मजदूर को खून बहते हुए कारखाने के बाहर फेंक दिया गया. वह मजदूर अपना 6 माह का बकाया वेतन मांगने गया था. कारखाना मालिक ने वेतन देने से इन्कार किया और जब उस मजदूर ने इसका प्रतिवाद किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया और लगभग मृत अवस्था में छोड़ दिया गया. जब इलाके के ऐक्टू नेता अजय कुमार ने इस मामले में हस्तक्षेप करने और मजदूर के पक्ष में आवाज उठाने की कोशिश की, तो उन्हें पुलिस द्वारा पीटा गया.

इस तरह की घटनाएं वजीरपुर इलाके में आम हो गई हैं. वहां मजदूरों को मालिकों का दमन झेलना पड़ता है और अगर कोई मजदूर इसका प्रतिवाद करे और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाए तो उस पर और भी बर्बर जुल्म किए जाते हैं. यह भी देखा जाता है कि राज्य सरकार और उसकी पुलिस भी मजदूरों पर इस उत्पीड़न में मालिकों का ही साथ देती हैं.

9 सितंबर को ऐक्टू की टीम उस घायल श्रमिक के घर गई और उसे तथा उसके परिवार को आश्वस्त किया कि वे अपनी लड़ाई में अकेले नहीं हैं. ऐक्टू द्वारा 9 सितंबर को अयोजित रैली में उस श्रमिक की पत्नी ने भी हिस्सा लिया और उन्होंने मजदूरों से एकता बनाने की अपील की. रैली में अच्छी संख्या में मजदूरों ने शिरकत की और उन्होंने एकताबद्ध होने का संकल्प लिया.