राजस्थान में प्रवासी मजदूर अफराजुल शेख(50)की बर्बर हत्या के खिलाफ कोलकाता में राजस्थान भवन के समक्ष सीपीआइ-एमएल का प्रोटेस्ट 8दिसम्बर।

Protest Against Barbaric Act
Protest Against Barbaric Act

राजस्थान के राजसमंद में ठंडे दिमाग और सुनियोजित तरीके से कुत्सित उद्देश्य के लिए की गई नृशंस हत्या और सोसल मीडिया पर उसका वीडियो डालने की घटना ने देश के विवेक को झकझोर कर रख दिया है।

दैनिक मजदूरी करने वाले मो. अफ़राजुल की निर्मम हत्या के विरोध में तथा कातिलों को संरक्षण देने वाली राजस्थान सरकार के खिलाफ इ्लाहाबाद यूनिवर्सिटी में आइसा ने आज विरोध_प्रदर्शन व # पुतला_दहन का किया, नागरिक समाज ने सिविल लाइंस में और कोलकाता में भाकपा(माले) ने रास्थान भवन पर विरोध प्रदर्शन किया।
निश्चय ही ये जरूरी कदम हैं। देश के कोने-कोने से विरोध की आवाज़ उठनी चाहिए। यह बहुत जरूरी है साथियो।

राजस्थान में प्रवासी मजदूर अफराजुल शेख(50)की बर्बर हत्या के खिलाफ कोलकाता में राजस्थान भवन के समक्ष सीपीआइ-एमएल का प्रोटेस्ट 8दिसम्बर 2017

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10210605786684274&set=pcb.10210605791684399&type=3