लोकप्रिय कर्मचारी व मज़दूर नेता रामबली प्रसाद सहित गिरफ्तार सभी नेताओं को बिना शर्त अविलम्ब रिहा करने,फ़र्ज़ी मुकदमा वापस लेने, एएनएम की मांगें पूरा करने की मांग पर प्रदर्शन व सीएम का पुतला दहन ।

रामबली प्रसाद की रिहाई तक 26 से काला बिल्ला लगाकर कर्मी करेंगे कार्य ।

पटना,24 दिसंबर'17
============

बि0रा0अरा0कर्म0महासंघ (गोप गुट) व बिहार राज्य अनुबन्ध-मानदेय नियोजित सेवाकर्मी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर इससे जुड़े कई संगठनों के सैकड़ों कर्मियों ने आज लोकप्रिय कर्मचारी व मज़दूर नेता रामबली प्रसाद सहित गिरफ्तार सभी नेताओं को बिना शर्त अविलम्ब रिहा करने,एएनएम पर से फ़र्ज़ी मुकदमा वापस लेने व एएनएम(आर) की मांगों पर सम्मानजनक वार्ता कर न्याययोचित मांगें को पूरा करने की मांग पर राजधानी पटना में आक्रोशपूर्ण मार्च निकाला और गर्दनीबाग में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका ।

आज दिन के 2 बजे गेट पब्लिक लाइब्रेरी,
गर्दनीबाग से आक्रोशपूर्ण मार्च निकाला जो गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल तक गया जहांमुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल एएनएम नर्स,गोप गुट से जुड़े सरकारी कर्मी व अन्य संविदाकर्मियों ने नीतीश कुमार शर्मा करो वार्ता के बहाने नेताओं को गिरफ्तार करना बन्द करो,महिला स्वास्थ्य कर्मी एएनएम से आंख से आंख मिलाकर वार्ता से भागने वाले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शर्म करो,एएनएम आर की सभी मांगें अविम्ब पूरा करो,फ़र्ज़ी मुकदमा वापस लो आदि नारा लगाया रहे थे ।
आक्रोश मार्च व नीतीश कुमार के पुतला दहन के बाद महासंघ गोप गुट महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिंहा की अध्यक्षता में हुई सभा को ऐक्टू राज्य महासचिव आर0एन0 ठाकुर,अनुबन्ध-मानदेय संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष सह ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार,एएनएम आर संघ महासचिव सुनीता कुमारी,कार्यपालक सहायक सेवा संघ अध्यक्ष आशीष कुमार,डाटा एन्ट्री ऑपरेटर संघ नेता रितेश कुमार,आवास योजना संघ नेता मो0 राहिल, आईटीआई कर्मचारी संघ अध्यक्ष विनय कुमार,एड्स कंट्रोल कर्मचारी संघ उपाध्यक्ष नवल सिंह व फखरे आलम,चकबन्दी कर्मचारी संघ महामंत्री चन्द्रकिशोर प्रसाद,एनएफटीई बीएसएनएल प्रांतीय सह सचिव रामलखन चौधरी,महासंघ गोप गुट पटना जिला सम्मानित अध्यक्ष रामसागर यादव,पीएमसीएच कर्मचारी संघ महासचिव कृष्णनंदन सिंह,सोन कमांड कर्मचारी संघ अध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद सिंह, प्रारम्भिक शिक्षक संघ नेता शिशिर कुमार पांडेय, आदि नेताओं ने सम्बोधित किया ।

उक्त नेताओं ने सभा को सम्बोधित करते हुये नीतीश कुमार पर बदले की भावना से एएनएम-आर आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाया,नेताओं ने राज्य स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय पर झूठ बोलने व वार्ता के लिए आमंत्रित कर रामबली प्रसाद सहित नेताओं को गिरफ्तार करवाने व फ़र्ज़ी मुकदमा लादने का आरोप मढा।नेताओं ने कहा कि एएनएम-आर की मांगों के मामले में चारो तरफ से घिर चुके मंगल पांडे को एएनएम से आंख आंख मिलाकर बात करने की हिम्मत नही हुई जिस कारण उन्होंने इस आंदोलन को कुचलने का काम किया ।नेताओं ने नीतीश-भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि नीतीश सरकार मध्यप्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार के उस रास्ते पर आगे बढ़ रही है जिस भाजपा सरकार ने चर्चित मज़दूर नेता शंकर गुहा नियोगी को वार्ता में बुलाकर उनकी हत्या करवा दी थी ।नेताओं ने रामबली प्रसाद व अन्य नेताओं की रिहाई तक आगामी 26 दिसंबर से सभी सरकारी-संविदाकर्मी व शिक्षकों से काला बिल्ला लगाकर कार्य करने का आह्वान किया ।नेताओं ने यह भी घोषणा किया कि अगर रामबली प्रसाद को बिना शर्त अविलम्ब रिहा नही किया गया तो राज्य के सभी कर्मी जिलाधिकारी कार्यालय को ठप करेंगें ।

प्रेमचन्द कुमार सिन्हा
महासचिव
महासंघ गोप गुट

रणविजय कुमार
सम्मानित अध्यक्ष मानदेय संयुक्त मोर्चा सह ऐक्टू राज्य सचिव

States
Organization