रामबली के रिहाई की मांग पर राजधानी समेत राज्य भर में कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला।

सासाराम डीएम कार्यालय पर सैंकड़ो कर्मियों ने रामबली प्रसाद की रिहाई की मांग पर किया प्रदर्शन ।

पाटना,28 दिसंबर'17
----------------------------
लोकप्रिय मज़दूर व कर्मचारी नेता रामबली प्रसाद सहित सभी नेताओं की बिना शर्त रिहाई व फ़र्ज़ी मुकदमा वापस लेने तथा एएनएम की न्यायपूर्ण मांगों को पूरा करने की मांग पर राजधानी पटना समेत राज्य के अलग अलग हिस्सों में सरकारी व संविदा कर्मियों ने आज काला पट्टी बांध कार्य किया ।
आज महासंघ गोपगुट महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिन्हा,अनुबन्ध मानदेय नियोजित सेवाकर्मी सन्युक्त मोर्चा सम्मानित अध्यक्ष रणविजय कुमार ने आज जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी ।नेताओं ने बताया कि आज पटना में पीएमसीएच,गुलजारबाग प्रेस,आईटीआई,पटना डीएम कार्यालय के नियमित कर्मियों व पटना जिला के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में कार्यपालक सहायक ने अपने अपने बांह पर काला पट्टी बांध कार्य किया ।
नेताओं ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय द्वारा आंदोलनरत एएनएम(आर) के मांगों पर वार्ता के लिए आमंत्रित कर 18 दिसंबर को वार्ता करने गए लोकप्रिय मज़दूर व कर्मचारी नेता रामबली प्रसाद सहित अन्य लोगों को धोखे से गिरफ्तार कराये जाने के खिलाफ रामबली प्रसाद सहित अन्य सभी गिरफ्तार नेताओं के रिहाई,एएनएम की मांगें पूरा करने तथा फ़र्ज़ी मुकदमा वापस लेने की मांग पर आज राज्य के कटिहार,भोजपुर,सासाराम समाहरणालय,गया समाहरणालय,दरभंगा,मोतिहारी प्रखंड कार्यालय व सामहारणालय ,मुंगेर सामहारणालय व सदर अस्पताल के नियमित व संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांध कार्य किया ।

नेताओं ने बताया कि
सासाराम डीएम कार्यालय पर आज सैंकड़ो की संख्या में कर्मियों ने गोपगुट के बैनर तले रामबली प्रसाद की रिहाई की मांग पर प्रदर्शन किया ।नेताओं ने बताया कि रामबली प्रसाद की रिहाई तक विरोध जारी रहेगा ।