झारखंड के पलामू में आइसा की जिला कमेटी ने राजस्थान में ‘लव जिहाद’ के नाम पर प्रवासी मजदूर अफराजुल खान की बर्बर हत्या के खिलाफ 10 दिसंबर 2017 को नुक्कड़ सभा आयोजित की

झारखंड के पलामू में आइसा की जिला कमेटी ने राजस्थान में ‘लव जिहाद’ के नाम पर प्रवासी मजदूर अफराजुल खान की बर्बर हत्या के खिलाफ 10 दिसंबर 2017 को नुक्कड़ सभा आयोजित की. आइसा ने डाल्टनगंज स्थित छःमुहान चैक पर भगवा आतंक के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारे लगाये. इसी दिन ऐक्टू ने प्रवासी मजदूर अफराजुल की बर्बर हत्या के खिलाफ रांची में प्रतिवाद मार्च निकाला. मार्च राज्य कार्यालय महेंद्र सिंह भवन से शुरू होकर अलबर्ट एक्का चैक पर जाकर प्रतिवाद सभा में परिणत हो गया. सभा का नेतृत्व ऐक्टू के राज्य सचिव भुनेश्वर केवट के साथ ही अजबलाल सिंह, रामचरित्र शर्मा, सुदामा खलखो, ऐती तिर्की, शांति सेन, एलीसब्बा एक्का, भीम साहू, एआईपीएफ के नदीम खान आदि ने किया.

अफराजुल की निर्मम हत्या के विरोध मे इलाहाबाद मे - इलाहाबाद विश्वविद्यालय मे पुतला दहन, सिविल लाइन इलाहाबाद मे विरोध मार्च, वाराणसी, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, रायबरेली मे विरोध प्रदर्शन किये गये. ु