नगर निगम के सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना

नगर निगम के सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ और ऐक्टू द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मियों का अपनी मांगों के समर्थन में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 27 दिसंबर को नगर आयुक्त के साथ हुई वार्ता में सभी मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया. नगर आयुक्त ने निर्धारित मानदंडों के आधार पर सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ाने, सेवा स्थाई करने हेतु पद सृजित कर नगर विकास मंत्रालय को भेजने, सभी को भविष्यनिधि बीमा, सुरक्षा उपकरण, वर्दी, महीने में दो बार मुफ्त मेडिकल चेकअप पर सहमति जताई और कहा कि बोर्ड की 13 जनवरी की प्रस्तावित बैठक में इसे रखा जाएगा.

वार्ता में ऐक्टू के बिहार राज्य उपाध्यक्ष मकसूदन शर्मा, मनमोहन सहित संघ के अध्यक्ष उमेश भगत और कई सफाई कर्मी शामिल थे. धरने की समाप्ति नगर निगम गेट पर सभा के साथ हुई जिसे इन संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया. नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर आयुक्त द्वारा दिया गयया आश्वासन पूरा नहीं हुआ तो सफाई कर्मी और बड़े आन्दोलन पर जाएंगे. ु