डीटीसी बचाओ जन कन्वेंशन का आयोजन

29 अप्रैल को निजामुद्दीन स्थित गालिब अकादमी में ऐक्टू से सम्बद्ध डीटीसी वर्कर्स यूनिटी सेन्टर द्वारा ‘‘डीटीसी बचाओ जन कन्वेंशन’’ आयोजित किया गया. इस कन्वेंशन में डीटीसी के कॉन्ट्रैक्ट व परमानेंट कर्मचारियों के अलावा अन्य यूनियनों के साथियों, छात्रों, कलाकारों ने हिस्सा लिया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि डीटीसी के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को पक्का करना, समान काम का समान वेतन देना और डीटीसी में बसों की बढ़ोत्तरी करने के अलावे दिल्ली में जन परिवहन को बचाने का कोई उपाय नहीं है. सभा का संबोधन करने वालों में राजीव डिमरी, गीता कुमारी, सुचेता डे, रवी राय, मधुरिमा कुंडु शामिल थे. इनके अलावा डीटीसी वर्कर्स यूनिटी सेन्टर के पूर्व महासचिव एन.एम. थॉमस, महासचिव राजेश व अध्यक्ष संतोष रॉय ने भी उपस्थित लोगों के सामने अपनी बातें रखीं. संतोष रॉय ने सभा के अंत मे डीटीसी वर्कर्स यूनिटी सेन्टर के आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की एवं आनेवाले दिनों में ठेका कर्मचारियों के सवालों पर आंदोलन तेज करने का आहृान किया.

सभा का समापन कपिल शर्मा व सांगवारी के अन्य साथियों द्वारा प्रस्तुत इंटरनेशनल से हुआ.