कामरेड दरशराम साहू का 28वां शहादत दिवस मनाया गया

कामरेड दरशराम साहू का 28वां शहादत दिवस 6 मई 2018 को लाल खदान, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत शहीद कामरेड की पत्नी सुशीला साहू द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. तत्पश्चात दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर कार्ल मार्क्स की 200वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया. श्रद्धांजलि सभा को भाकपा-माले व ऐक्टू के नेताओं राज्य सचिव बृजेंद्र तिवारी, कोरबा से बी.एल. नेताम और रामजी शर्मा, ललन राम समेत सीपीआई के जिला सचिव पवन शर्मा व अन्य ने संबोधित किया.

सभा में केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की रमन सिंह सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करते हुए वक्ताओं ने कहा कि दोनों सरकारें एक तरफ जहां विकास का ढिंढोरा पीट रही वहीं दूसरी तरफ मजदूरों, किसानों, दलितों व आदिवासियों के हितों पर लगातार कुठाराघात कर रही है और सांप्रदायिक नफरत फैलाने व उन्माद भड़काने की राजनीति कर रही है. सभा ने शहीद कामरेड के सपने को पूरा करने का संकल्प लेते हुये मोदी सरकार के फासीवादी हमले के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष तेज करने का आहृान किया. ु