बिहार के चर्चित कर्मचारी नेता रामबली प्रसाद और महासंघ गोप गुट के महासचिव प्रेमचंद सिन्हा के गिरफ्तारी की निंदा । गिरफ्तार नेताओं को रिहा करने की मांग पर राज्य भर में दो दिवसीय आंदोलन कल से ।

बिहार के चर्चित कर्मचारी नेता रामबली प्रसाद और महासंघ गोप गुट के महासचिव प्रेमचंद सिन्हा के गिरफ्तारी की निंदा ।

गिरफ्तार नेताओं को रिहा करने की मांग पर राज्य भर में दो दिवसीय आंदोलन कल से ।
नीतीश सरकार एएनएम आर के मुद्दे पर दमन,धोखाधड़ी पर उतर आई है ।

पटना 18 दिसंबर 17
---------------------------
बिहार के चर्चित कर्मचारी नेता और महासंघ गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष का0 रामबली प्रसाद और महासंघ गोप गुट के महासचिव का0 प्रेमचंद सिन्हा को आज 2 बजे सचिवालय गेट,पटना से सचिवालय थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
आज जारी विज्ञप्ति में ऐक्टू राज्य महासचिव आर0एन0 ठाकुर व राज्य सचिव रणविजय कुमार ने इस गिरफ्तारी की पुरजोर निंदा करते हुये रामबली प्रसाद सहित सभी को अविलंब रिहा करने की मांग किया है ।
इन नेताओं ने नीतीश सरकार पर एएनएम आर के मांगों और आंदोलन के प्रति साकारात्मक कार्रवाई करने के बजाए दमनकारी व धोखाधड़ी का रास्ता अपनाने का गम्भीर आरोप लगाया है ।नेताओं ने कहा कि आंदोलनकारी एएनएम आर की मांगों पर स्वास्थ्य मंत्री से आज सोमवार को वार्ता कराने का लिखित पत्र स्वास्थ्य विभाग से दिया गया था और इसी वार्ता के लिए रामबली प्रसाद के नेतृत्व में जब आज प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री से मिलने पहुंचा तो धोखे से सभी को गिरफ्तार कर लिया गया ।ऐक्टू नेताओं ने नीतीश सरकार के इस कार्रवाई को गैरलोकतांत्रिक ,दमनकारी व धोखाधड़ी वाला रास्ता बताया ।नेताओ ने सरकार से रामबली प्रसाद व प्रेमचन्द सिन्हा को अविलम्ब रिहा करने तथा एएनएम आर के मांगों पर हठी रास्ता छोड़ सम्मानजनक वार्ता करने की मांग किया है ।ऐक्टू नेताओं ने कहा कि अगर गिरफ्तार नेताओं को रिहा नही किया जाता है और एएनएम आर की मांगों पर सकारात्मक रुख सरकार द्वारा नही अपनाया गया तो ऐक्टू व महासंगघ गोप गुट कल से पूरे राज्य में दो दिवसीय तीखा आंदोलन खड़ा करेगा ।

States
Organization