कामरेड दिनेश मौर्य को लाल सलाम

कामरेड दिनेश मौर्य को लाल सलाम

उत्तर प्रदेश के चन्दौली में भाकपा-माले की जिला कमेटी के सदस्य व उभरते किसान नेता का. दिनेश मौर्य (करीब 47 वर्ष) की 16 दिसम्बर 2017 को अपराधियों ने सुनियोजित ढंग से निर्मम हत्या कर दी. का. दिनेश लगभग एक दशक से लगातार पार्टी में सक्रिय थे. किसान महासभा के स्थापना सम्मेलन के बाद से किसान मोर्चे पर कार्यरत थे. जिले में रेल फ्रेट कॉरिडोर व गैस पाइप लाइन (गेल इण्डिया) परियोजना से प्रभावित किसानों के सवाल पर चल रहे धारावाहिक आंदोलनों में काफी सक्रिय थे.

पार्टी द्वारा बहुत दबाव बनाये जाने पर पुलिस के गोताखोरों ने उनका पार्थिव शरीर बनारस में गंगा नदी से 17 दिसंबर को बरामद किया. एक दिन पहले जब वे बनारस शहर से अदालत की एक सुनवाई से वापस अपने गांव (चहनियां ब्लाक, चंदौली जिला) गंगा सड़क पुल होते हुए जा रहे थे, हत्यारों ने पुल पर उनपर हमला कर नदी में फेंक दिया. इसके पीछे भूमि-विवाद था और विपक्षी रिश्तेदारों ने विवाद वाली कीमती ज़मीन सस्ते में माफिया गिरोह को सौंप दी थी, जिसने कब्ज़ा करने के लिए मुख्य अवरोध का. दिनेश मौर्य की हत्या कर दी.

उनकी अंत्येष्टि पार्टी सम्मान के साथ गंगा नदी के बलुआ घाट पर 18 दिसंबर को की गई. इसके पहले उनके पैतृक गांव से बड़ी संख्या में नेताओं-कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में और ‘का. दिनेश अमर रहें, का. दिनेश के संघर्षों को मंज़िल तक पहुँचायेंगे, का. दिनेश के हत्यारों को गिरफ्तार करो’ के गगनभेदी नारों के साथ शव यात्रा निकाली गई. पार्टी ने इस हत्या के खिलाफ 22 दिसंबर को राज्यव्यापी विरोध दिवस को लागू किया.