आन्दोलन से डरी धोखेबाज नितीश/भाजपा सरकार द्वारा गिरफ्तार किए गए कर्मचारी नेता रामबली प्रसाद व अन्य जेल से रिहा

Rambali Prasad after rlease
Rambali Prasad with other Leaders

लोकप्रिय कर्मचारी नेता रामबली प्रसाद 22 वे दिन आज बेउर जेल से रिहा ।

ट्रेड यूनियन ऐक्टू,कर्मचारी महासंघ (गोप गुट)से जुड़े सैकड़ों लोगों समर्थकों ने बेउर जेल गेट से की आगवानी ।

एएनएम (आर) की मांगों पर वार्ता के लिए आमंत्रित कर धोखे से 18 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिए गए लोकप्रिय मज़दूर कर्मचारी नेता रामबली प्रसाद सहित ऐटक नेता मो०आलम,एएनएम(आर) लक्की कुमारी,मनोज श्रीवास्तव,सुरेंद्र पासवान आंदोलनकारी नेता 22 वें दिन आज बेउर जेल से रिहा हो गए।
इन नेताओं के रिहाई के अवसर पर आज ट्रेड यूनियन ऐक्टू,कर्मचारी महासंघ (गोप गुट )व इससे जुड़े यूनियनों के सैकड़ों समर्थक और नेताओं ने रामबली प्रसाद की बेउर जेल गेट पर आगवानी किया ।
आगवानी करने वाले प्रमुख नेताओं में ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार,आशा कार्यकर्ता संघ अध्यक्ष शशि यादव,
भाकपा (माले) नेता अभुदय,मुर्तजा अली,इंकलाबी नौजवान सभा राज्य सचिव नवीन कुमार,आइसा छात्र नेता आकाश,गोपगुट महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिन्हा,सुरेश चंद्र सिंह, शत्रुध्न प्रसाद सिंह, कृष्णनंदन सिंह, सूर्यवंशी सिंह, एड्स कंट्रोल यूनियन नेता फकरे आलम,नवल किशोर साहा,दयाशंकर प्रसाद आदि नेता शामिल है।