नीतीश का मानव श्रृंखला बुरी तरह हुआ फ्लॉप

अनैतिक तरीका अपनाते हुए कक्षा पांच से नीचे के बच्चों को जबरन कराया शामिल

सरकार के खिलाफ स्कीम वर्कर 29 को जेल भरेंगे।

पटना 21 जनवरी 18

ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार ने कहा है कि आज सम्पन्न हुए मानव श्रृंखला के बारे में अलग अलग जिलों-जगहों से जो खबरे आ रही है उस अनुसार शराबबंदी के एक चौथाई लोग भी इस मानव श्रृंखला में शामिल नही हुए। यहां तक कि भाजपा व जदयू का सामाजिक आधार भी शामिल नही हुआ।उन्होंने बताया कि रसोइया,आशा पूरी तरह इस मानव श्रृंखला से बाहर थी और टीचर आधे से भी कम संख्या में थे।अर्थात नीतीश कुमार का यह महत्वाकांक्षी मानव श्रृंखला पूरी तरह सुपर फ्लॉप शो बन गया ।
उन्होंने कहा कि अनैतिक उसूलों पर आयोजित नीतीश की मानव श्रृंखला में उनलोगों को ही जबरन शामिल कराया गया जिन पर यह सरकार पूर्व में वज्रपात बनकर टूटी है मसलन वे बच्चे जो बिना किताब के साल गुजार गए,आशा को मानदेय के लिए 3 वर्ष पूर्व बनी कमिटी की रिपोर्ट अबतक प्रकाशित नही की गई,एएनएम को इस सरकार ने पटना में पीटवाया तथा मांगों पर वार्ता तक नही किया। रसोइया को पूरे वर्ष का मेहनताना नही देते और सबसे कम मेहनताना इसी राज्य में दिया जा रहा है इनलोगों को जबरन शामिल कराया गया
उन्होंने कहा कि अनैतिक तरीके से इस भायनक ठंढ में कक्षा 5 से नीचे के बच्चों को मानव श्रृंखला में शामिल कराया गया,जबकि ठंढ की वजह से पटना में ही पिछले लगभग 15 दिनों से डीएम के आदेश पर सभी स्कूल बंद है ।
ऐक्टू नेता रणविजय ने कहा कि नीतीश मोदी सरकार के इस दमनात्मक रवैये के खिलाफ आगामी 29 जनवरी को बिहार के सभी स्कीम वर्कर जेल भरो सत्याग्रह पर उतरेंगे ।उन्होंने नीतीश कुमार के मानव श्रृंखला को पूरी तरह फ्लॉप शो बताया ।

States
Organization