इफ्को, फूलपुर ठेका मजदूर संघ का 18वां वार्षिक सम्मेलन

25 फरवरी को इफ्को फूलपुर ठेका मजदूर संघ (इलाहाबाद) का 18वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ.  सम्मेलन के मुख्य अतिथि नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन (एनसीआरड़ब्लूयू) के महामंत्री मनोज कुमार पांडेय थे. उन्होंने कहा कि चाहे इफ्फो फूलपुर ठेका मजदूर हों या रेल ठेका मजदूर हों सबका शोषण सरकार द्वारा एक ही तरह का है, इसलिए मेहनतकश वर्ग को चट्टानी एकता बनाकर संघर्ष जारी रखना होगा. सम्मेलन को ऐक्टू के कार्यवाहक अध्यक्ष एस.सी. बहादुर ने संबोधित करते हुए इफ्को फूलपुर के प्रबंधन के खिलाफ आने वाले समय मे आन्दोलन तेज करने का आहृान किया.

सभा मे 15-सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कार्यकारिणी  ने अपने पदाधिकारी मंडल का गठन किया जिसमे अध्यक्ष देवानंद, उपाध्यक्ष त्रिभुवन यादव, महामंत्री विजय बहादुर सिंह चुने गए. सम्मेलन में सुभाष पटेल, एनसीआरड़ब्लूयू के सहायकमंत्री इफरात व केन्द्रीय कोषाध्यक्ष संजय तिवारी, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र पाल आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन ऐक्टू नेता डा. कमल उसरी ने किया. मजदूरों पर हो रहे फासीवादी हमलों के खिलाफ संघर्ष तेज करने और भगत सिंह, अंबेडकर के रास्ते पर आगे बढ़ने के आहृान के साथ सम्मेलन संपन्न हुआ.