हरियाणा में ईंट भट्ठा मजदूरों के बीच ऐक्टू की पहल

हरियाणा के यमुना नगर जिले में करीब 100 ईंट भट्ठे हैं जिनमें कार्यरत हजारों मजदूरों का भारी शोषण हो रहा है. भट्ठा मालिक मजदूरी की रेट में मनमाने ढंग से भारी कटौती कर रहे हैं. यहां तक कि ये मालिक अपनी मनमर्जी की यूनियन मजदूरों पर थोप रहे हैं और उसको बीच मे लाकर कानूनी रूप से मजदूरी कटौती को जायज ठहरा रहे हैं. ऐसे में यहां के कुछ मजदूर नेताओं ने ऐक्टू से संपर्क किया और 17 अप्रैल को यमुना नगर के इलाके परवालो में मजदूरों ने सभा कर अपने को ऐक्टू से संबद्ध यूनियन ‘‘हरियाणा प्रदेश लाल झंडा भट्ठा मजदूर यूनियन’’ के साथ जोड़ा. तत्पश्चात् यूनियन की ओर से मजदूरों की मांगों को लेकर 18 अप्रैल को जिला अधिकारी को मांगपत्र दिया गया. 19 अप्रैल को जिले के रादौर इलाके मीक में मजदूरों की एक बड़ी सभा की गई. साथ ही, 21 अप्रैल को जिले के दूसरे हिस्से खारवन में भी बड़ी सभा की गई और इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए 22 अप्रैल को यमुना नगर लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया गया. 23 अप्रैल को लेबर दफ्तर का घेराव किया गया तथा श्रम उपायुक्त, यमुनानगर को मजदूरों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. लड़ाई जारी है. इसी बीच, इन मजदूरों ने ऐक्टू के झंडे तले मई दिवस मनाया और संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया.

प्रेम सिंह