इफ्को कारखाने के समक्ष प्रदर्शन

इफ्को कारखाने, फूलपुर (उ. प्रदेश) में अमोनिया रिसाव के चलते कई श्रमिकों के घायल होने की घटना के खिलाफ 16 मई को ऐक्टू से संबद्ध ‘इफ्को फूलपुर ठेका मजदूर संघ’ ने कारखाने के गेट न0 एक पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ऐक्टू जिला सचिव कमल उसरी ने इस दुर्घटना के लिये प्रबंधन को दोषी ठहराते हुये कहा कि श्रमिकों को बगैर सुरक्षा उपकरणों के काम पर लगाने की वजह से वे घायल हुये. प्रदर्शन ने सभी घायल श्रमिकों को बेहतर ईलाज की व्यवस्था करने और दोषियों को सजा देने की मांग उठाई.  

यूनियन के अध्यक्ष देवानंद ने इफ्को प्रबंधन और ठेकेदारों के गंठजोड़ पर मुनाफाखोरी के लिये ठेका श्रमिकों की जिंदगी से खेलने का आरोप लगाया. सभा का संचालन यूनियन महामंत्री विजय बहादुर सिंह ने किया. सभा ने बनारस में निर्माणाधीन पुल के गिरने से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.