हजारीबाग एरिया की कोलियरी में हुई दुर्घटना की जांच के लिये गई सीएमडब्लूयू की जांच टीम

सीसीएल के हजारीबाग एरिया स्थित नार्थ तापिन कोलियरी में 21 जुलाई 2018 को हुई दुर्घटना की जांच के लिये ऐक्टू से संबद्ध कोल माइंस वर्कर्स यूनियन की एक तीन-सदस्यीय जांच टीम ने केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य जगरनाथ उरांव की अगुवाई में दुर्घटना स्थल का दौरा किया और घायलों एवं मारे गए मजदूरों के परिजनों से मुलाकात की. जांच टीम के अन्य सदस्य थे - कुजू एरिया के सचिव महादेव मांझी एवं केंद्रीय कमेटी सदस्य शिव शंकर उरांव. इस हादसे में चार कोयला श्रमिकों की मौत हो गई और चार श्रमिक घायल हुए.

जांच के उपरांत जांच टीम ने सभी चार मृतकों के आश्रितों को अविलम्ब नौकरी, 20 लाख रु. प्रति मृतक श्रमिक मुआवजा तथा घायलों को 1 लाख रु. प्रति श्रमिक मुआवजा भुगतान करने की मांग प्रबंधन से की. यूनियन ने दुर्घटना की विभागीय जांच की मांग उठाई. यूनियन ने सभी कोलियरियों में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की.