कोयला लोडिंग मजदूरों का लाठी मार्च

रामगढ़ जिला में सीसीएल के अंतर्गत सिरका लोकल सेल में हाथ से कोयला लोडिंग बंद कर दिये जाने और पेलोडर से कोयला लोड की शुरूआत के विरोध में 500 लोडिंग मजदूरों ने 5 अक्टूबर को सिरका परियोजना पदाधिकारी के समक्ष आक्रोशपूर्ण लाठी मार्च किया और मजदूरों की मजदूरी की लूट तथा मजदूरों को बेरोजगार बनाने के खिलाफ आवाज उठाई.

इस लाठी मार्च में लाठी-डांटा-भाला-तलवार जैसे परम्परागत हथियारों से लैस लोडिंग मजदूर चिलचिलाती धूप में चपड़ी मोड़ से डेढ किलोमीटर मार्च कर परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय पंहुचे. मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले एवं ऐक्टू नेताओं भुवनेश्वर बेदिया, देवकीनंदन बेदिया, सोहराई किस्कु, लक्ष्मण बेदिया, कान्ति देवी आदि ने किया. परियोजना पदाधिकारी के समक्ष हुई सभा की अध्यक्षता लालचंद बेदिया ने की. लड़ाई अभी जारी है.