जॉर्ज पफर्नान्डेस्

वरिष्ठ समाजवादी नेता, जॉर्ज फर्नान्डेस् का 29 जनवरी 2019 को 88 वर्ष की आयु में देहांत हो गया. ऐक्टू उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता है.

वे एक जुझारू ट्रेड यूनियन नेता, 1974 की ऐतिहासिक रेलवे कर्मचारियों की हड़ताल के प्रमुख नेता और इमरजेंसी-विरोधी आंदोलन के साहसिक नेता के रूप में याद किये जाते रहेंगे.

वे विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतिरोध आंदोलनों के समर्थक थे, और खासकर म्यान्मार, श्रीलंका और अन्य देशों के राजनीतिक शरणार्थियों ने उनके आवास में शरण पाई थी और कार्यालय का उपयोग किया था.

उत्पीड़ितों और शोषितों के लिये लड़ने वाले के बतौर उनकी ख्याति पर तब दाग लग गया जब उन्होंने सांप्रदायिक-फासीवादी भाजपा के नजदीक जाने का निर्णय लिया. वाजपेयी सरकार के समय रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने 2002 के गुजरात जनसंहार में मुसलमानों, खासकर मुसलमान महिलाओं, के खिलाफ जुल्मों को महत्वहीन बताया था.