Transport

मोटर वाहन ऐक्ट का विरोधः बिहार में हड़ताल और झारखंड में विरोध प्रदर्शन 

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए पथ परिवहन विधेयक 2019, जो अब कानून बन चुका है, के खिलाफ 3 सितम्बर 2019 को बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेंपो) चालक संघ (संबद्ध ऐक्टू) सहित अन्य संगठनों के आह्वान पर पटना में तीस हजार ऑटो व लगभग 20 हजार ई-रिक्शा चालकों ने ऐतिहासिक हड़ताल की. भाकपा-माले ने इस हड़ताल को अपना सक्रिय समर्थन दिया. वहीं, झारखंड की राजधानी रांची में 7 सितंबर को वामदलों - भाकपा-माले, माकपा और भाकपा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और मोटर वाहन ऐक्ट की आड़ में बेतहाशा फाइन वसूली के खिलाफ आवाज उठाई.

चालक-संवाहक के आंदोलन में आज अहले सुबह से ही ठप्प रहा सरकारी बस सेवा।

चालक-संवाहक के आंदोलन में आज अहले सुबह से ही ठप्प रहा सरकारी बस सेवा।
डिपो के गेट को घेरकर बैठे चालक-संवाहक!
करीब दरभंगा डिपो से निकलने वाली दो दर्जन बसें हुई प्रवाभित! #करीब 4 से 5 घंटा परिचालन रहा पूरा ठप्प!
आंदोलन के दवाब में झुका निगम प्रशासन! #चालक-संवाहक को वापस लिया कार्य पर।# निगम और चालक- संवाहकों के बीच नहीं रहेगा निषाद इंटरप्राइजेज- आर.एम।
चालको- संवाहकों के सम्पूर्ण सवाल पर 6 दिसम्बर को होगी उच्चस्तरीय वार्ता।

दरभंगा 2 दिसंबर 2017