Steel Sector

Steel Workers Federation (SWF)

Steel Workers’ Successful Strike

The strike by steel workers, on 30th June 2021, was a great success, on every count, in all plants as well as in related mining areas in the country. The strike was organized to press for the demands of conclusion of long pending wage revision and withdrawal of the policy of disinvestment and privatisation in Steel sector. Despite SAIL being the first PSU to fulfil oxygen needs of the country in the period of pandemic crisis.

Steel Workers Gear up for One Day Strike

The stage is all set for one day strike in all units of SAIL (Steel Authority of India Ltd) on 6th May 2021 on the demand of pay revision. All the unions affiliated to central trade unions, namely CITU, AITUC, HMS and AICCTU have already served strike notices to the management. Notices have been served in mines also. So far as INTUC is concerned, it has not served strike notices in steel plants in Bokaro, Bhilai and Durgapur, but has served the notice in Rourkela, Vishakhapattanam and Alloy Steel Plant, Chandrapur.

भिलाई में स्टील वर्कर्स का प्रदर्शन

23 अक्टूबर, 2019 को सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स (संबद्ध ऐक्टू) के बैनर तले ठेका श्रमिकों को सालाना बोनस के अविलंब भुगतान की मांग को लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के आईआर विभाग के सामने प्रदर्शन किया गया और आईआर के महाप्रबंधक श्री सूरज सोनी को ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गए ज्ञापन में बोनस की मांग को लेकर 5 अक्टूबर को सौंपे गए ज्ञापन पर प्रबंधन की आश्वस्ति की ओर पुनः ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा गया है कि लगभग 15 दिन बीत जाने के बावजूद ठेकेदारों ने श्रमिकों को अब तक सालाना बोनस का भुगतान नहीं किया है. प्रबंधन इसके बाद भी आश्चर्यजनक चुप्पी साधे हुए है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.

बोकारो में स्टील प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

बोकारो में स्टील प्रबंधन के नगर प्रशासन के समक्ष सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स (सीएसडब्ल्यू-संबद्ध ऐक्टू) के नेतृत्व में 2 जुलाई 2019 को स्टील मजदूरो का प्रदर्शन आयोजित हुआ. बोकारो स्टील मजदूर व कर्मचारियों की यूनियन सीएसडब्ल्यू के नेता देवदीप सिंह दिवाकर, जेएन सिंह, केएन प्रसाद एवं जनवादी मजदूर मोर्चा के एसएन प्रसाद, सीपी सिंह, ब्रजेश कुमार आदि के नेतृत्व में संगठित-असंगठित स्टील मजदूरों ने इस प्रदर्शन के जरिए बोकारो स्टील प्रबंधन के अधिकारियों को मांगपत्र दिया और उन्हें मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया. 

बाल्को, कोरबा में प्रबंधन के खिलाफ धरना

बाल्को नगर, कोरबा में बाल्को के वेदांता प्रबंधन द्वारा निरंतर श्रमिक एवं जन शोषण के विरोध में 14 जून को आज़ाद चौक, परसाभाठा में एक संयुक्त धरना एवं आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें श्रमिक संघों के अलावा लघु व्यापारी संगठन, आदिनिवासी गण परिषद तथा बाल्को द्वारा गोद लिये गये गांवों के पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए.

भिलाई स्टील प्लांटः प्रबंधन व श्रम विभाग के संरक्षण में हो रहा ठेका श्रमिकों का घोर शोषण

भिलाई स्टील प्लांट सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि.) का सबसे बड़ा एकीकृत और मुनाफा देने वाला प्लांट रहा है. यहां की श्रम-उत्पादकता सभी इकाइयों से ज्यादा रही है.

सीएसडब्लूयू, भिलाई के बैनर तले प्रदर्शन

सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स - सीएसडब्लूयू, भिलाई (संबद्ध ऐक्टू) ने भिलाई स्टील प्ंलाट में कार्यरत स्थाई इस्पात कर्मियों व ठेका श्रमिकों के ज्वलंत मुद्दों को जोर-शोर से उठाते हुए 2 फरवरी, 2019 को इक्विपमेंट चैक, सेक्टर-1, आई.आर. के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर इस संबंध में आई.आर. के माध्यम से प्लांट प्रबंधन को और एचएससीएल प्रबंधन को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर इस्पात कर्मियों व ठेका श्रमिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग की.

भिलाई स्टील प्लांट में 9 अक्टूबर को हुए हादसे की जाँच रिपोर्ट

सेंटर आँफ स्टील वर्कर्स (संबद्ध ऐक्टू) की एक जाँच टीम ने 9 अक्टूबर, 2018 को कोक ओवन की बैटरी-11 में डी-ब्लाकिंग के दौरान हुए हादसे की जाँच की. इस हादसे में अभी तक 14 कर्मियों की मौत हो चुकी है तथा गंभीर रूप से घायल हुए 9 कर्मियों का ईलाज चल रहा है जिनमें से 3 कर्मियों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.

जाँच टीम ने घटना-स्थल का दौरा किया, कर्मियों से बातचीत की और मृतक व घायल कर्मियों के परिवार वालों से मुलाकात की.

सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स की जांच टीम ने ब्लास्ट फरनेस में हुई दुर्घटना की जांच की

सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स की एक जांच टीम ने 9 अगस्त को भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फरनेस-4 और 5 की स्लैग डिस्पेच रूट की गैलरी सी-5 का लगभग 20 मीटर हिस्सा के गिर जाने की घटना की जांच की. जांच टीम में श्याम लाल साहू, बृजेंद्र तिवारी और घनश्याम त्रिपाठी शामिल थे.

सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स की वार्षिक आमसभा

12 अगस्त को भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत यूनियन सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स (संबद्ध ऐक्टू) की वार्षिक आमसभा सेक्टर-4 स्थित गुजराती भवन में संपन्न हुई. श्रम-संघर्षों में शहीद हुए साथियों की श्रद्धांजलि के साथ अशोक मिरी, आर.के. जायसवाल, हेमंत टंडन की अध्यक्षता और वरिष्ठ साथी शिवकुमार प्रसाद के आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरूआत हुई. ए. शेखर राव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे. जनकवि वासुकि प्रसाद उन्मत्त द्वारा जनगीत की प्रस्तुति के उपरांत महासचिव श्याम लाल साहू ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कोषाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी ने वार्षिक आय-व्यय का विवरण दिया.