मिथिलांचल के कम्युनिष्ट आंदोलन के बड़े योद्धा माकपा के पूर्व राज्य सचिव विजय कान्त ठाकुर का आज अहले सुबह देहांत हो गया।अंतिम दर्शन के लिए जा रहा हूँ।उम्र के इस पड़ाव पर भी वे सक्रिय थे।पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
सोशलिस्ट पार्टी से राजनीतिक आंदोलन की शुरुआत कर कम्युनिस्ट आंदोलन में जुड़ने वाले नेताओं में वे अग्रणी थे।बाद में सूरज नारायण सिंह आदि ने भी इस परम्परा को आगे बढ़ाया।वे अविभाजित दरभंगा ज़िला भाकपा के जिला सचिव लंबे समय तक रहे जब दरभंगा,समस्तीपुर और मधुबनी एक ही जिला हुआ करता था।मिथिलांचल में वामपंथ के इस बड़े नेता का इस दौर में जाना बड़ी क्षति है।लाल सलाम!