गरीब - मज़दूरों की रोजी - रोटी छीन, उनके पेट पर लात मारकर बालूघाट नहीं चलने दिया जाएगा

 किरकिरी बालूघाट पर बालू माफियाओं के राज नही चलेगा, भाकपा - माले ने किया किरकिरी बालूघाट को अनिश्चितकालीन जाम!

आज सुबह से क्षेत्र के अनेक गांवों से बालू घाट के मजदूरों अपने हाथों में लाल झंडा लिए अजीमाबाद पहुंचे और वहां से बड़ी संख्या में मार्च निकालते हुए किरकिरी बालूघाट को जाम कर दिया. मार्च में अपने मांगों के समर्थन में बालू घाट से पोकलेन मशीन घटाव, मज़दूरों से बालू उठाव, मशीनीकरण के नाम पर गरीब - मज़दूरों की रोजी - रोटी छीनना बंद करो, बालूघाट से माफियाओ का राज समाप्त करों आदि नारे लगा रहे थे . जाम को इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष व भाकपा माले नेता मनोज मंज़िल, भाकपा माले अगिआंव प्रखंड कमेटी सदस्य दसई राम, नागेंद्र साव, माले नेता अजय मेहता नेतृत्व कर रहे थे.

जाम स्थल को संबोधित करते हुए भाकपा - माले नेता मनोज मंज़िल ने कहा कि जब से मजदूरों ने भाकपा - माले के नेतृत्व में बालू माफियाओं के खिलाफ अपने काम के अधिकार के लिए जनेकता के बल पर आंदोलन का एलान किया है तब से मजदूरों को डराने धमकाने के लिए माफियाओं ने बालू घाट पर रायफल चमकाने के काम कर रहें है. लेकिन बालू माफियाओं को चेताते हुए मनोज मंज़िल ने कहा कि यह धरती राम नरेश राम , सुरेंद्र साव, सतीश यादव की है यहां की जनता रायफल व धमकियों से डरने वाली नही हैं, 
क्षेत्र के मजदूर - किसान , दलित - गरीब , छात्र - नौजवानों की वयापक गोलबंदी कर माफियाओं के खिलाफ जनांदोलन खड़ा कर जवाब दिया जायेगा.

Sand Workers Protest at Agiaon, Bihar
अगिआंव के किरकिरी बालूघाट को सैकड़ो मजदूरों ने भाकपा-माले के नेतृत्व में जाम

उन्होंने कहा कि नीतीश - भाजपा सरकार बालू माफियाओं को संरक्षण दे रही है, हर वर्ष मज़दूरों - नौजवानों को रोजगार देने का वादा करती है. एक तरफ दलितों - गरीबों , मजदूरों - किसानों को मनरेगा में काम नही दे रही है और दूसरे तरफ राशन कार्ड से , उनके बच्चों को शिक्षा - रोजगार से वंचित कर जीने के अधिकार को समाप्त कर रही है. बालूघाट पर पोकलेन मशीन लगा कर हजारों मजदूर को बेरोजगार बना दिया गया है माफियाओं को सरकारी संसाधनों को लूट को खुली छूट दे दीगयी है. अगर माफियाओं पर रोक नही लगाया, मजदूरों की मजदूरी नही बढ़ेगी, मज़दूरों से बालू उठाव नही हुआ तो किसान - मज़दूरों ,छात्र -नौजवानों को व्यापक एकता से बालूघाट को नही चलने दिया जाएगा. सभा को माले नेता दसई राम , नागेंद्र साव, सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

बबलू यादव, रमेश चौधरी, गोरख पासवान, सुनील पासवान, लेमुलाल मुसहर, , सनोज चौधरी, सुरेंद्र पासवान, वीर बहादुर यादव, छटी चौधरी, सहित कई प्रमुख लोग शामिल थे.

States
Organization