Bihar

Bihar (बिहार)

रसोइयों का बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन

बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (संबद्ध ऐक्टू) के बैनर तले सैकड़ों रसोइयों ने विपरीत मौसम के बावजूद 12 जुलाई को बिहार विधान सभा के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के पहले गेट पब्लिक लाइब्रेरी, गर्दनीबाग से जुलूस निकाला गया जिसका नेतृत्व बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की अध्यक्ष सरोज चैबे, सचिव सोहिला गुप्ता, उपाध्यक्ष सावित्री देवी, नेत्री संगीता सिंह, सुनीता देवी, सोना देवी, राखी मेहता, माधुरी गुप्ता के साथ ही ऐक्टू के राज्य महासचिव आरएन ठाकुर, सचिव रणविजय कुमार तथा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद आदि ने किया.

बिहार में चयनित आईटी मैनेजर अभ्यर्थियों को मिली बड़ी जीत 

बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी (बीपीएसएम ) द्वारा नवंबर 2017 में 150 चयनित आईटी मैनेजर अभ्यर्थियों के गठित पैनल को समिति द्वारा 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण की आड़ में 11 जून को मनमाने तरीके से रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद “आईटी मैनेजर चयनित अभ्यर्थी संघ“ द्वारा 2 महीने लड़ी गयी लड़ाई के उपरांत बिहार सरकार को बीपीएसएम को पुनः 24 जुलाई ’19 को आदेश जारी कर पैनल बहाल करना पड़ा है.

इस पैनल में कुल 150 में से चयन से वंचित 114 चयनित आईटी मैनेजरों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है.

आंदोलन की हुई जीत. लगभग 32 घंटे से चल रहा जाम हुआ समाप्त

भाकपा -माले के नेतृत्व में बालू मजदूरों के रोजी - रोटी के सवाल पर , बालूघाट से पोकलेन मशीन हटाव, मजदूरों का मजदूरी बढ़ाओ के लिए भोजपुर के किरकिरी बालूघाट को पिछले दो दिनों से चल रहा जाम आंदोलनकारी और अधिकारियों के बीच मैराथन वर्ता के बाद समाप्त हो गया.

आंदोलनकारियों - अधिकारियों, ठेकेदार के बीच निम्न लिखित समझौता हुआ.

  1. सूर्योदय से सूर्यास्त तक पोकलेन मशीन का उपयोग नही होगा.
  2. मज़दूरों को एक ट्रैक्टर लोड करने के लिए 200 मजदूरी देना होगा.

दंगा

दंगा / गोरख पाण्डेय

1.
आओ भाई बेचू आओ
आओ भाई अशरफ आओ
मिल-जुल करके छुरा चलाओ
मालिक रोजगार देता है
पेट काट-काट कर छुरा मँगाओ
फिर मालिक की दुआ मनाओ
अपना-अपना धरम बचाओ
मिलजुल करके छुरा चलाओ
आपस में कटकर मर जाओ
छुरा चलाओ धरम बचाओ
आओ भाई आओ आओ

2.

छुरा भोंककर चिल्लाये ..
हर हर शंकर
छुरा भोंककर चिल्लाये ..
अल्लाहो अकबर
शोर खत्म होने पर
जो कुछ बच रहा
वह था छुरा
और
बहता लोहू…

3.

गरीब - मज़दूरों की रोजी - रोटी छीन, उनके पेट पर लात मारकर बालूघाट नहीं चलने दिया जाएगा

 किरकिरी बालूघाट पर बालू माफियाओं के राज नही चलेगा, भाकपा - माले ने किया किरकिरी बालूघाट को अनिश्चितकालीन जाम!

आज सुबह से क्षेत्र के अनेक गांवों से बालू घाट के मजदूरों अपने हाथों में लाल झंडा लिए अजीमाबाद पहुंचे और वहां से बड़ी संख्या में मार्च निकालते हुए किरकिरी बालूघाट को जाम कर दिया. मार्च में अपने मांगों के समर्थन में बालू घाट से पोकलेन मशीन घटाव, मज़दूरों से बालू उठाव, मशीनीकरण के नाम पर गरीब - मज़दूरों की रोजी - रोटी छीनना बंद करो, बालूघाट से माफियाओ का राज समाप्त करों आदि नारे लगा रहे थे .

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति द्वरा आयोजित किसान मुक्ति सम्मेलन

आज पटना के अवर अभियन्ता भवन में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति द्वरा आयोजित किसान मुक्ति सम्मेलन में किसानों के सम्पूर्ण कर्ज की माफ़ी,फसल का लाभकारी मूल्य के साथ बिहार में घाटे की खेती का भार उठा रहे बटाई दार किसानों को खेती करने का पहचान-पत्र देने व बटाईदारी का रेट फिक्स्ड करने की मांग उठाई

नीतीश का मानव श्रृंखला बुरी तरह हुआ फ्लॉप

अनैतिक तरीका अपनाते हुए कक्षा पांच से नीचे के बच्चों को जबरन कराया शामिल सरकार के खिलाफ स्कीम वर्कर 29 को जेल भरेंगे।

आन्दोलन से डरी धोखेबाज नितीश/भाजपा सरकार द्वारा गिरफ्तार किए गए कर्मचारी नेता रामबली प्रसाद व अन्य जेल से रिहा

बेउर जेल गेट से की आगवानी लोकप्रिय मज़दूर कर्मचारी नेता रामबली प्रसाद सहित ऐटक नेता मो०आलम,एएनएम(आर) लक्की कुमारी,मनोज श्रीवास्तव,सुरेंद्र पासवान .......