रामबली प्रसाद की रिहाई की मांग पर राज्य भर में कर्मियों ने काली पट्टी लगा किया कार्य।

राजधानी पटना के आईटीआई सहित कई जगह काली पट्टी लगा नीतीश सरकार के खिलाफ करचारियों ने किया प्रदर्शन ।

---------------------------------------------------------
पटना 26 दिसंबर'17
---------------------------

रामबली प्रसाद की रिहाई की मांग पर राज्य भर में कर्मियों ने काली पट्टी लगा किया कार्य।लोकप्रिय कर्मचारी व मज़दूर नेता रामबली प्रसाद सहित गिरफ्तार नेताओं की बिना शर्त रिहाई व एएनएम (आर) की न्याययोचित मांगों पर वार्ता कर मांगे पूरा करने तथा फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग पर महासंघ (गोपगुट) व बिहार राज्य अनुबन्ध- मानदेय नियोजित सेवाकर्मी सन्युक्त मोर्चा के राज्यव्यापी आह्वान पर रामबली प्रसाद की रिहाई तक कर्मियों ने आज से काला बिल्ला लगा किया काम और कई जगह प्रदरहन भी किया ।

महासंघ (गोपगुट) राज्य महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिन्हा तथा सन्युक्त मोर्चा अध्यक्ष रणविजय कुमार ने आज जारी विज्ञप्ति में बताया कि महासंघ व मोर्चा से जुड़े यूनियनों के नेताओं के नेतृत्व में अपने अपने दफ्तरों के कर्मियों को काला बिल्ला लगा लोकप्रिय मज़दूर नेता रामबली प्रसाद के रिहाई व एएनएम(आर) पर लादे गए फ़र्ज़ी मुकदमे के वापसी की मांग किया साथ ही इस अवसर पर कई अलग अलग कार्यालयों पर अलग अलग यूनियनों के बैनर तले प्रदर्शन व सभा भी आयोजित किया गया ।राज्य के कई हिस्से में महासंघ गोप गुट व सन्युक्त मोर्चा नेताओं के नेतृत्व में जगह जगह प्रदर्शन निकाला गया और कर्मियों के बांह पर काली पट्टी बांधा गया ।
रामबली प्रसाद की रिहाई की मांग पर राज्य भर में कर्मियों ने काली पट्टी लगा किया कार्य।नेताओं ने बताया कि औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के कर्मियों ने आज दीघा स्थित आटीआई संस्थान में रामबली प्रसाद की रिहाई की मांग पर काला बिला लगाकर संस्थान के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया और सभा किया जिसे संघ अध्यक्ष विनय कुमार महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिन्हा ने सम्बोधित करते हुए रामबली प्रसाद की रिहाई व फ़र्ज़ी मुकदमा वापस लेने तथा एएनएम आर की मांगों पर वार्ता कर मांगें पूरी करने की मांग किया और बदले की भावना से ग्रषित हो एएनएम (आर) के आंदोलन को कुचलने व वार्ता के लिए बुलाकर रामबली सहित अन्य नेताओं को गिरफ्तार करने का नीतीश सरकार पर आरोप लगाया ।वही आज एएनएम -आर संघ महासचिव सुनीता कुमारी के नेतृत्व में आरा में सैकड़ों एएनएम-आर ने अपनी बांह पर काली पट्टी लगा कार्य किया ।इसी तरह कार्यपालक सहायक सेवा संघ अध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में फुलवारी प्रखंड कार्यालय के सभी संविदा व नियमित कर्मियों को काला पट्टी बांधा गया ,डाटा एन्ट्री ऑपरेटर संघ नेता रितेश कुमार के नेतृत्व में विकास भवन ,सचिवालय के संविदा कर्मियों को काली पट्टी बांधा गया और सभा कर रामबली प्रसाद के रिहाई तक आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया ।आवास योजना संघ नेता मो0 राहिल, ,एड्स कंट्रोल कर्मचारी संघ उपाध्यक्ष नवल सिंह,महासचिव दयाशंकर व फखरे आलम,चकबन्दी कर्मचारी संघ महामंत्री चन्द्रकिशोर प्रसाद,एनएफटीई बीएसएनएल प्रांतीय सह सचिव रामलखन चौधरी,ग्रामीण कार्य विभाग यूनियन महासचिव सूर्यवंशी सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण कार्य विभाग के कर्मियों और पटना समाहरणालय के कर्मियों को बिहार मिनिस्ट्रियल ऑफिसर एसोसिएशन(बीएमओए) के पटना जिला सचिव इंद्रजीत कुमार के नेतृत्व में पटना डीएम कार्यालय के कर्मियों को काली पट्टी बांधा गया।पीएमसीएच कर्मचारी संघ महासचिव कृष्णनंदन सिंह के नेतृत्व में पीएमसीएच के एएनएम व अन्य नियमित कर्मियों को काली पट्टी बांधा गया ,ऐक्टू से सम्बद्ध रेड क्रॉस एम्प्लाइज एसोसिएशन महासचिव वकील प्रसाद के नेतृत्व में रेड क्रॉस के सभी कर्मियों को काली पट्टी बांधा गया ,सोन कमांड के कर्मियों को कर्मचारी संघ अध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद सिंह, प्रारम्भिक शिक्षक संघ नेता शिशिर कुमार पांडेय, आदि नेताओं के नेतृत्व में काली पट्टी लगाया गया ।वही पटना,गर्दनीबाग में अपनी मांगों के समर्थन में धरना दे रहे बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के सैंकड़ों शिक्षकों ने रामबली प्रसाद के रिहाई की मांग पर संघ अध्यक्ष रघुवर रजक, महासचिव नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में काली पट्टी लगा धरना दिया गया और नीतीश सरकार द्वारा वार्ता बुलाकर गिरफ्तार करने की धोखाधड़ी राजनीति करने का आरोप लगाया ।

रामबली प्रसाद की रिहाई की मांग पर राज्य भर में कर्मियों ने काली पट्टी लगा किया कार्य।जारी विज्ञप्ति में गोपगुट महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिन्हा तथा बिहार राज्य अनुबन्ध मानदेय नियोजत सेवाकर्मी सन्युक्त मोर्चा सम्मानित अध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि पटना सहित राज्य के गया,आरा,बेतिया,मोतिहारी,मुंगेर,जहानाबाद,
बक्सर,भागलपुर,सिवान आदि जिला मुख्यालय व मुफस्सिल क्षेत्र के संविदा व नियमित कर्मियों ने रामबली प्रसाद के रिहाई,मुकदमे की वापसी और एएनएम (आर ) की मांगें पूरा करने की मांग पर काली पट्टी लगा कर कार्य किया ।

द्वय नेताओं ने चेतावनी देते हुई कहा कि नीतीश सरकार ने अगर रामबली प्रसाद को बिना शर्त अविलम्ब रिहा नही करती और फ़र्ज़ी मुकदमा वापस नही लेती तथा एएनएम-आर की मांगें पूरा नही करती है तो राज्य के सरकारी व संविदा कर्मी सरकार के कार्य को ठप करेंगें ।नेताओं ने नीतीश कुमार व स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय पर कर्मचारी आंदोलन का दमन करने का आरोप लगाया ।नेताओं ने कहा कि रामबली प्रसाद के रिहाई तक बिहार के कर्मियों का आंदोलन जारी रहेगा ।

प्रेमचन्द कुमार सिन्हा,
महासचिव,
महासंघ (गोपगुट)
9430954910

रणविजय कुमार
सम्मानित अध्यक्ष,
बिहार राज्य अनुबन्ध-मानदेय नियोजित सेवाकर्मी सन्युक्त मोर्चा
9308027186

States
Organization