रामबली के रिहाई के मसले पर ट्रेड यूनियनों की सन्युक्त बैठक कल

कार्यपालक सहायक ने रामबली प्रसाद के रिहाई की मांग पर लगाया काला बिल्ला, रिहाई होने तक राज्य सरकार के खिलाफ काला बिल्ला लगाने का एलान ।

पाटना,27 दिसंबर'17
----------------------------
स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय द्वारा आंदोलनरत एएनएम(आर) के मांगों पर वार्ता के लिए आमंत्रित कर 18 दिसंबर को वार्ता करने गए लोकप्रिय मज़दूर व कर्मचारी नेता रामबली प्रसाद सहित अन्य लोगों को धोखे से गिरफ्तार कराये जाने के खिलाफ रामबली प्रसाद सहित अन्य सभी गिरफ्तार नेताओं के रिहाई,एएनएम की मांगें पूरा करने तथा फ़र्ज़ी मुकदमा वापस लेने की मांग पर आज राज्य भर में कार्यपालक सहायको ने काला पट्टी बांध राज्य सरकार के दमनकारी नीतियों का विरोध किया ।
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ अध्यक्ष आशीष कुमार,सचिव सुधीर कुमार सिंह ने जारी सन्युक्त बयान में इसकी जानकारी दी ।नेताओं ने बताया कि महासंघ (गोपगुट) व बिहार राज्य अनुबन्ध-मानदेय नियोजित सेवाकर्मी सन्युक्त मोर्चा द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत प्रखंड-अंचल,जिला समाहरणालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक आज से रामबली प्रसाद की रिहाई तक काला पट्टी लगाकर राज्य सरकार के दमनकारी नीति का विरोध जारी रखेगा ।इस बीच महासंघ (गोप गुट) महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिन्हा व बिहार राज्य अनुबन्ध-मानदेय नियोजित सेवाकर्मी सन्युक्त मोर्चा सम्मानित अध्यक्ष रणविजय कुमार ने जारी सन्युक्त बयान में बताया कि रामबली प्रसाद की रिहाई व एएनएम(आर) की मांग व आंदोलन को कुचलने की नीतीश सरकार की नीति के खिलाफ ट्रेड यूनियन नेताओं की सन्युक्त बैठक कल केदार भवन में शाम 4 बजे रखी गयी है।नेताओं ने बताया कि इस बैठक से रामबली के रिहाई की मांग पर आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा ।
प्रेमचन्द व रणविजय कुमार ने बताया कि आज राज्य भर के सरकारी,गैर सरकारी व संविदा कर्मियों ने रामबली प्रसाद की रिहाई की मांग पर अपने अपने कार्यस्थलों पर कर्मियों ने काला पट्टी लगा कर कर किया ।

रणविजय कुमार
सम्मानित अध्यक्ष
बिहार राज्य अनुबन्ध मानदेय नियोजित सेवाकर्मी सन्युक्त मोर्चा,9308027186

प्रेमचन्द कुमार सिन्हा
महासचिव
महासंघ (गोपगुट)

States
Organization