ऐक्टू की तमिलनाडु राज्य इकाई का 9वां सम्मेलन संपन्न

ऐक्टू की तमिलनाडु राज्य इकाई का 9वां सम्मेलन संपन्न

16-17 दिसंबर को चेन्नई में ऐक्टू का तमिलनाडु राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन स्थल को का. श्रीलता स्वामीनाथन नगर और हॉल को का. स्वप्न मुखर्जी के नाम पर रखा गया. सम्मेलन का संचालन 11-सदस्यीय अध्यक्षमंडल ने किया. प्रतिनिधि सत्र की शुरुआत वरिष्ठ साथी का. राधाकृष्णन द्वारा झंडारोहण से हुई. एस.कुमार ने श्रद्धांजलि प्रस्ताव रखा. सम्मेलन में कुल 184 प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी ली जिसमें संगठित से लेकर असंगठित क्षेत्र के साथी शामिल थे. निवर्तमान कमेटी की तरफ से महासचिव शंकर पांडियन ने कामकाज की रिपोर्ट प्रस्तुत की. एस.बालासुब्रामनियन, ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. सम्मेलन को भाकपा(माले) के केन्द्रीय कमेटी सदस्य बालासुन्दरम, आर.वाई.ए. के राज्य अध्यक्ष धनावेल, राज्य परिषद सदस्य अथियामन और डेमोक्रेटिक एडवोकेट्स एसोसियेशन के भारती ने भी संबोधित किया. सम्मेलन ने 101-सदस्यीय राज्य परिषद के साथ एस.कुमार को अध्यक्ष, शंकर पांडियन को महासचिव और भुवना को सम्मानित अध्यक्ष चुना.

प्रतिनिधि सत्र में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे प्रिकॉल के दोनों मजदूर साथियों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया. इसके तहत सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित ज्ञापन पर राज्य में बड़े स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय हुआ. यह ज्ञापन एस.एल.पी. पर पुनः सुनवाई करने की मांग करेगा. सम्मेलन ने फासीवादी मोदी शासन और राज्य की पलानीसामी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करने का संकल्प लिया. सम्मेलन के खुले सत्र को कई मित्र ट्रेड यूनियन संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया जिनमें एच.एम.एस के अध्यक्ष राजाश्रीधर, एल.पी.एफ. के अध्यक्ष सुब्बुरमन, सीटू के राज्य महासचिव सुकुमारन, एटक के राज्य महासचिव टीएम मूर्ति और एआईयूटीयूसी के राज्य सचिव शिव कुमार शामिल थे. सभी नेताओं ने प्रिकॉल मजदूरों के साथ सक्रिय एकजुटता जाहिर की. सजायाफ्ता मजदूर साथी मनिवनन की पत्नी जयलक्ष्मी भी सम्मेलन में उपस्थित थीं और उन्होंने उपस्थित नेताओं से मुख्य न्यायाधीश को दिए जाने वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर लिए. ऐक्टू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.कुमारासामी ने अपने समापन वक्तव्य में समस्त मजदूर वर्ग आन्दोलन का प्रिकॉल मजदूरों के साथ मजबूती से खड़े होने का आहृान किया. ु