गोपालगंज, बिहार चीनी मिल हादसा

गोपालगंज, बिहार चीनी मिल हादसा

भाकपा-माले और ऐक्टू ने गोपालगंज चीनी मिल हादसे को बेहद दर्दनाक बताया है और मृतक परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है. साथ ही यह भी कहा है कि जिन लोगों की गलतियों से इतना बड़ा हादसा हुआ, उनपर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. भाकपा-माले व ऐक्टू की जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर की पुष्टि हो गयी है. यह संख्या और बढ़ सकती है.

गोपालगंज जिला सचिव इंद्रजीत चैरसिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा-माले के नेता-कार्यकर्ता सासामूसा मिल का घेराव किए हुए हैं. चीनी मिल में 20 दिसंबर की रात में  टंकी के फट जाने व विस्फोट तथा उसकी वजह से चादर के गिर जाने से उसमें दबकर 6 लोगों की मृत्यु हुई है. 2 लोग तत्काल मारे गये और बाकि 4 की मौत अस्पताल में हो गई. चादर के नीचे अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. ु