छत्तीसगढ़ हमाल मजदूर संघ का प्रदर्शन

18 जनवरी को छत्तीसगढ़ हमाल मजदूर संघ (ऐक्टू) जिला कबीरधाम के कवर्धा में रैली निकाली गई और सभा कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया.
ज्ञापन में श्रमिकों को बोनस का भुगतान किये जाने तथा श्रमिकों के पीएफ की राशि को श्रमिकों के नाम जमा कराने की मांग की गई. रैली में छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन कबीरधाम के वेयरहाउस पंडरिया, बोडला, डबराभाट, हथलेवा व मगरदा से 500 से अधिक श्रमिकों ने भाग लिया. यह मुख्यमंत्री का गृह जिला है.सभा को ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीमराव बागड़े, सचिव बृजेन्द्र तिवारी, भाकपा-माले से नरोत्तम शर्मा, बहोरिक निषाद, पुनाराम साहू, तुलसी देवदास आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि श्रम प्रावधानों को लागू नहीं किया जा रहा है. श्रम पदाधिकारी ठेकेदार के एजेंट बने हुए हैं. राज्य सरकार श्रमिकों की मांगों को अनसुना कर रही है. वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की श्रमिक व जन विरोधी नीतियों की तीखी आलोचना की. नफरत और उन्माद की राजनीति के खिलाफ प्रतिरोध को मजबूत करने की अपील की.