पुरानी पेंशन बचाओ दिवस

सिटिजंस ब्रदरहुड, इलाहाबाद द्वारा 20 दिसंबर 2018 को शिक्षा निदेशालय गेट के समीप ‘पुरानी पेंशन बचाओ दिवस’ सम्मेलन आयोजित किया गया. इसके मुख्य वक्ता संतोष कुमार रॉय, राष्ट्रीय सचिव ऐक्टू, अध्यक्ष डीटीसी वर्कर्स यूनिटी सेंटर, दिल्ली थे.  सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने डी.एस. नाकडा बनाम भारत संघ में, 17 दिसम्बर 1982 के अपने ऐतिहासिक निर्णय में यह माना था कि पेंशन कोई खैरात नही है, बल्कि यह प्रत्येक कर्मचारी का वैधानिक अधिकार है. परन्तु आर्थिक उदारीकरण के दौर मे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष एवं कॉरपोरेट घरानों के दबाव में पेंशन के प्रति सरकार का नजरिया बदलने लगा और पेंशन को राजकोषीय बोझ और वित्तीय स्थिरता के लिए खतरा समझा जाने लगा, इसी के चलते इसकी शुरूआत करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार ने 1 जनवरी 2004 के नियुक्त समस्त केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को नयी पेंशन स्कीम के अधीन कर उनके बुढ़ापे के सहारे को छीन लिया. एस.एन. ठाकुर, संरक्षक, नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन (सम्बद्ध ऐक्टू) ने कहा कि अभी तक यह समझा जाता जाता था कि जनवरी 2004 के पहले के कर्मचारियों और मौजूद पेंशनर्स पर पुरानी पेंशन स्कीम ही लागू रहेगी, परंतु यह भ्रम भी उस दिन टूट गया जब यूपीए यानि पिछली मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2013 में पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऐक्ट बना दिया, इस कानून के द्वारा पेंशनर्स और जनवरी 2004 के पहले के भी कर्मचारियों को भी नयी पेंशन स्कीम के दायरे मे लाया जा सकता है, इसलिए नयी पेंशन स्कीम के विरूद्ध लडाई अब हम सब की है.

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुख्य थे- ऐक्टू के उ.प्र. राज्य सचिव अनिल वर्मा, नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय महामंत्री मनोज पांडेय, सहायक केंद्रीय मंत्री सैयद इरफात अली, ‘फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे’, इलाहाबाद के राजीव सिंह, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, अटेवा के डा0 हरि प्रकाश यादव, केंद्रीय कर्मचारी से सुभाष पांडेय, टी.पी. मिश्र, राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नर सिंह, सुधा शुक्ला, सीटू से हरिश्चंद्र द्विवेदी, एटक से अन्नू सिंह, एआईयूटीयूसी से राजवेद्र सिंह, एलआईसी से अविनाश मिश्र, इलाहाबाद सफाई कर्मचारी एकता मंच से रामसीया. सम्मेलन का संयोजन करने वालों में मुख्य थे- सिटिजंस ब्रदरहुड, इलाहाबाद के अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी और महामंत्री त्रृषेश्वर उपाध्याय. सम्मेलन का संचालन ऐक्टू जिला सचिव डा0 कमल उसरी ने किया. कार्यक्रम के दौरान 8-9 जनवरी की आम हड़ताल का समर्थन करते हुए प्रस्ताव पास किया गया जिसे विनोद तिवारी ने प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश पाल ने किया. 