बिहार के नगर निगमों में सफाई मजदूरों की जीत

बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ (संबद्ध ऐक्टू) के नेतृत्व में राज्य के सफाई कर्मचारियों ने कई नगर निगमों में न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी सहित कई मांगें हासिल की हैं.

हाल है में गया नगर निगम के दैनिक पुस्त सफाई मजदूरों की दैनिक न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 400रू. और चालकों की 425रू. की गई. यह निर्णय नगर आयुक्त और महापौर के साथ महासंघ के महासचिव श्यामलाल प्रसाद की अगुवाई में शिष्ट मंडल की वार्ता में लिया गया. साथ ही, नियमित कर्मचारियों को 6ठे वेतन पुनरीक्षण का बकाया अंतर व 7वें वेतन पुनरीक्षण का लाभ सहित 8-9 जनवरी की हड़ताल को उपर्जित अवकाश व दैनिक श्रमिकों को छुट्टी के दिन काम कराकर वेतन भुगतान का निर्णय हुआ.

इसी तरह पूर्व में, पटना नगर निगम, नवादा नगर परिषद् और दरभंगा नगर निगम में भी दैनिक पुस्त सफाई मजदूरों की दैनिक न्यूनतम मजदूरी बढा़कर 400रू. की गई है. यह बिहार के नगर निगमों में सफाई मजदूरों की महत्वपूर्ण जीत है और इस सवाल पर राज्य के अन्य निगमों, परिषदों तथा नगर पंचायतों में भी संघर्ष जारी रहेगा.