झारखंड में रसोइया संघ का प्रदर्शन

29 अगस्त को झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ (संबद्ध ऐक्टू) के बैनर तले सैकड़ों मिड-डे मील कर्मियों ने देवघर शहर में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. वहां सरकार विरोधी नारों के बीच राज्यपाल को संबोधित मांगपत्र अधीक्षक को सौंपा गया. 

रसोइया संघ की प्रमुख मांगों में मिड-डे मील योजना के निजीकरण व ठेकाकरण पर रोक लगाने, विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, साल में 10 की जगह 12 महीनों 18 हजार रुपया प्रतिमाह के दर से वेतन देने, रसोइयों को नियुक्ति पत्र देने और हर माह वेतन भुगतान की गारंटी करने, सुखाड़ के समय भी मिड-डे मील कर्मियों द्वारा बनाए गए मध्याह्न भोजन के लिए निर्धारित मजदूरी देने तथा देरी से मानदेय प्राप्त होने और गरीबी के कारण सही इलाज न हो पाने की वजह से  मौत की शिकार हुई उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसा, मोहनपुर की रसोइया प्रतिमा के परिजनों को पांच लाख रुपया मुआवजा और एक परिजन को नौकरी देने की मांगें उठाई गईं.

धरने का नेतृत्व संघ के नेताओं गीता मंडल और जयदेव सिंह ने किया.