कामरेड गुरुदास दासगुप्ता

एटक के पूर्व महासचिव व जाने-माने ट्रेड यूनियन नेता, सीपीआई के वरिष्ठ नेता और सांसद कामरेड गुरुदास दासगुप्ता का गत 31 अक्टूबर 2019 को 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. छात्र जीवन में ही का. गुरुदास कम्युनिस्ट आंदोलन से जुड़ गए थे और वे सारी जिंदगी मजदूरों के अधिकारों, धर्मनिरपेक्षता एवं लोकतंत्र के लिये अनथक योद्धा के बतौर संघर्षरत रहे. बीमा और बैंक के कर्मचारियों को संगठित करने में अहम भूमिका निभाने के अलावा वे रेल कर्मियों के आंदोलन खासकर इनकी 1974 की हड़ताल से गहरे ढंग से जुड़े थे. का. गुरुदास सन् 2001 से लगातार 16 वर्ष तक एटक के महासचिव रहे और स्वास्थ्य सम्बंधी कारणों से उन्होंने इस पद से अवसर लिया. का. गुरुदास का निधन मौजूदा एकताबद्ध ट्रेड यूनियन आंदोलन एवं समूचे मजदूर आंदोलन और साथ ही फासीवाद-विरोधी आंदोलन के लिये विराट क्षति है. उनके निधन पर ऐक्टू गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है.  

कामरेड गुरुदास दासगुप्ता को लाल सलाम!