कामरेड अनंतराम बाजपेई

वरिष्ठ मजदूर नेता कामरेड अनंतराम बाजपेई का 85 वर्ष की आयु में 29 दिसंबर 2020 को सुबह 4 बजे निधन हो गया. वे वर्ष 1982 में स्थापित कानपुर टेक्सटाइल मजदूर एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष थे और अपने अंतिम समय तक रहे. वे सन् 1980 से उत्तर प्रदेश टेंपो-टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष रहे और उन्होंने टेंपो-टैक्सी कर्मियों की बड़ी-बड़ी लड़ाइयों को नेतृत्व दिया. ये दोनों यूनियनें बाद में ऐक्टू से संबद्ध हुईं. वे कानपुर के ऐतिहासिक रेल रोको आंदोलन में नेतृत्वकारी भूमिका में रहे. वे ऐक्टू के राष्ट्रीय पार्षद भी रहे. उन्होंने अपना पूरा जीवन मेहनतकश जनता के अधिकारों को बुलंद करने के लिए  समर्पित कर दिया. एक जुझारू मजदूर नेता के रुप मे उनकी कानपुर में सशक्त पहचान रही. वे 1986 से भाकपा-माले पार्टी के सदस्य भी रहे और आखिरी सांस तक लाल परचम थामे रहे.

उनका निधन उत्तर प्रदेश, खासकर कानपुर के मजदूर आंदोलन और ऐक्टू के लिये भारी क्षति है. हमारे वरिष्ठ नेता कामरेड अनंतराम बाजपेई को लाल सलाम!