कामरेड शत्रुघन भारती और रामप्रसाद राठौर
23 अक्टूबर को ऐक्टू की छत्तीसगढ़ इकाई ने बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) के सेवानिवृत्त कर्मी का. रामप्रसाद राठौर और ऐक्टू से सक्रिय रूप से जुड़े रहे व टाउनशिप के सीवरेज में पिछले 17 साल से कार्यरत रहे का. शत्रुघन भारती के 19 अक्टूबर को निधन हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन धारण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए दोनों के शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहरी सम्वेदना जताई.