Sewage/sanitation/cleanness

नगरी निकाय जनवादी सफाई कामगार संघ का 5वां दुर्ग जिला सम्मेलन

नगरी निकाय जनवादी सफाई कामगार संघ (संबद्ध ऐक्टू) का 5वां दुर्ग जिला सम्मेलन कर्मा भवन, सुपेला (भिलाई) में 30 जून 2019 को संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरूआत विगत दिनों में देशभर में सीवर सफाई के काम में मारे गये कर्मियों को श्रद्धांजलि देने से हुई. सम्मेलन के संचालन के लिये पांच-सदस्यीय अध्यक्षमंडल का गठन किया गया. महासचिव मनोज कोसरे द्वारा आधारपत्र रखा गया जिसपर प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे. सम्मेलन ने मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार के शासन में सफाई कर्मियों के बदतर होते हालातों और राज्य में सफाई कर्मियों के आंदोलन को तेज करने की योजना पर चर्चा की.

राष्ट्रीय कन्वेंशन में जंतर मंतर पर जुटे देश भर के सफाई कर्मचारी

बहुत हुआ मोदी के स्वच्छ भारत का जुमला, मैला ढोने की प्रथा खत्म करो, सफाई कर्मियों को अधिकार और सम्मान सुनिश्चित करो!

कुछ ही दिन पहले की बात है जब बिहार के दो सफाई कर्मी, विकास पासवान और दिनेश पासवान, की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में एक सीवेज टैंक की सफाई करते हुए जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई थी. उस इलाके का सीवेज टैंक दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ा हुआ था जिसका इन दर्दनाक मौतों के दो ही दिन बाद मोदी ने उद्घाटन किया था. प्रधानमंत्री के मुंह से इन सफाई कर्मियों के लिए एक शब्द तक नहीं निकला, क्या यही है मोदी के स्वच्छ भारत का असल चेहरा?

ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स फेडरेशन का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स फडरेशन (एआईएमडब्लूएफ-संबद्ध ऐक्टू) का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन 25 अगस्त 2018 को पुणे महानगरपालिका कर्मचारी यूनियन के कार्यालय, श्रमिक भवन, शिवाजी नगर (का. ए.डी. भोसले नगर, का. स्वपन मुखर्जी सभागार एवं का. डी.पी. बक्शी मंच) में सम्पन्न हुआ.