Municipalities

बंगलौर में सफाई मजदूरों का प्रतिवाद

बंगलौर के सफाई मजदूरों ने ‘‘बीबीएमपी गुटिगे पौरकार्मिकार संघ’’ (संबद्ध ऐक्टू) के बैनर तले 9 जुलाई 2019 को प्रतिवाद संगठित करके कर्नाटक के वन विभाग के एक सहायक वन संरक्षक पीएन हर्षवर्धन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. हर्षवर्धन ने कहा था कि सफाई मजदूरों को यह समझाने के लिये कि कूड़ाघर की कैसी सफाई होनी चाहिये, उन्हें सड़ांधभरे कूड़ाघर के बगल में भोजन करने पर मजबूर किया जायेगा! उन्होंने कहा था कि ‘हमने उनके (सफाई मजदूरों के) लिये भोजन करने की जगह का इंतजाम कर लिया है और वह है कूड़ाघर के मुख्य द्वार के नजदीक, ताकि वे महसूस कर सकें कि यह कितना दुर्गंध देता है.

नगरी निकाय जनवादी सफाई कामगार संघ का 5वां दुर्ग जिला सम्मेलन

नगरी निकाय जनवादी सफाई कामगार संघ (संबद्ध ऐक्टू) का 5वां दुर्ग जिला सम्मेलन कर्मा भवन, सुपेला (भिलाई) में 30 जून 2019 को संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरूआत विगत दिनों में देशभर में सीवर सफाई के काम में मारे गये कर्मियों को श्रद्धांजलि देने से हुई. सम्मेलन के संचालन के लिये पांच-सदस्यीय अध्यक्षमंडल का गठन किया गया. महासचिव मनोज कोसरे द्वारा आधारपत्र रखा गया जिसपर प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे. सम्मेलन ने मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार के शासन में सफाई कर्मियों के बदतर होते हालातों और राज्य में सफाई कर्मियों के आंदोलन को तेज करने की योजना पर चर्चा की.